¡Sorpréndeme!

Modi Govt ने 1178 खालिस्तान समर्थक अकाउंट को Twitter से हटाने ब्लॉक करने को कहा | वनइंडिया हिंदी

2021-02-08 633 Dailymotion

Government directed to act on Khalistan and Pakistan pro 1178 Twitter account

किसान आंदोलन की आड़ में भारत में दंगा व अशांति फैलाने के उद्देश्य से सक्रिय ट्विटर अकाउंट के खिलाफ सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है, सरकार खलिस्तानी और पाकिस्ता करीब 1,178 खातों की लिस्ट ट्विटर को सौंपी है. जिनको ब्लॉक करने के लिए कहा गया है. आरोप है कि ये ट्विटर अकाउंट अफवाह फैला रहे हैं और किसान प्रदर्शन को भड़का रहे हैं। हालांकि ट्विटर ने अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं लिया है और इन अकाउंट को अभी तक हटाया नहीं गया है।

#FarmerProtest #Twitter #ModiGovt